रायपुर। प्रार्थी सौम्य दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 19 साल निवासी कैलाश नगर गोल घर के पास उरला जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.2022 को करीबन 7.15 बजे भानपुरी चौक के पास सुफियान खान एवं उसके साथी लोग फल वाले के छोटे बेटे को गाली दे रहे थे। प्रार्थी के मना करने पर सुफियान खान एवं उसके साथयों ने गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये बीच-बचाव करने प्रार्थी के साथी अनिल नाग आया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे जिस पर थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से 03 आरोपी व 02 अपचारी बालक को गिरफ़्तार कर मान. न्यायालय पेश कर जेल वारण्ट बनने पर जेल दाखिल किया गया व अपचारी बालकों को माना बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
नाम आरोपी-
(1) सुफियान खान पिता मो० नियाज खान उम्र 32 वर्ष सा. गाजी नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर
(2) माजीद खान पिता साजिद खान उम्र 30 वर्ष सा. गाजीनगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर
(3) तौकीर रजा पिता हसनैन रजा उम्र 19 वर्ष सा. गाजीनगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर
2 अपचारी बालक को दिनांक 16.05.2022 को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।