पारंपरिक खेलों को सहेजने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ छुरा में आगाज

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज गेड़ी दौड़ के साथ किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की प्रथम वर्ष के अविस्मरणीय, अभूतपूर्व सफलता के बाद छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत लगातार दूसरे वर्ष नगरीय निकाय स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

Chhattisgarh Crimes

नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल समद खान रिज़वी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लालसिंग मरकाम, वरिष्ठ पार्षद यशपेंद्र शाह, अशोक दीक्षित, पंचराम टंडन, श्रीमती मीना चंद्राकर, श्रीमती रजनी लहरे, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव, एल्डरमेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत कंसारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले, प्राचार्य के.के.साहू, भानु प्रसाद भारद्वाज, थानू राम तारक की गरिमामयी आतिथ्य में खेलों का छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों ने गेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा , भंवरा,बाटी खेलकर अपने बचपन के स्वर्णिम पल को याद किया।

Chhattisgarh Crimes

वही इस औवसर पर नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने उपस्थित जन समूह को मातृभाषा में संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर खेलों से जुड़ना होगा, तभी हमारा भविष्य स्वस्थ, सुखद, मनभावन होगा,गांव और नगरों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह उत्कृष्ट मंच है, ऐसे आयोजनों से खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा।

Chhattisgarh Crimes

आगे छुरा नगर पंचायत के एल्डरमेन सलीम मेमन ने कहा कि “स्वस्थ तन, मन हेतु खेल आवश्यक है। छत्तीसगढ़िया खेलों में परंपरा को सहेजने के साथ-साथ अपनेपन की मिठास भी छलकती है।

छत्तीसगढिया ओलंपिक 2023 के अंतर्गत सामूहिक खेलों में गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, पिट्ठुल , संखली, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, बांटी (कंचा) सम्मिलित है। एकल खेलों में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद के साथ इस वर्ष रस्सीकूद, कुश्ती को भी शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग संपन्न होगा।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने किया। आभार प्रदर्शन राजीव युवा मितान क्लब क्रमांक 1 के अध्यक्ष बंटी साहिल ने किया। नगर पंचायत एवं राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब क्रमांक 2 के अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, शशांक चौबे, अखिल चौबे, तुषार चंद्राकर, दानवीर शाह, लक्की यादव, मनीष यादव की अहम भूमिका है।

निर्णायक के रूप में रेवेंद्र दीक्षित, शीतल ध्रुव, चंद्रभूषण निषाद, डोमेश्वर ध्रुव, ईश्वर सेन, लारेंस महिलाने, राजकुमार लहरे, शिव ठाकुर, पुराणिक नागेश, हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, संजीव निराला, विमल पुरोहित, राजेश शर्मा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। खेल के सुचारू रुप से संचालन के लिए नगर पंचायत से वीरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पाटकर, मिथलेश सिन्हा, कृष्ण कुमार वैष्णव, नरेश कुमार ध्रुव, नामेश साहू, दीपक, परमेश्वर, धनेश्वर नाग, गोपेश्वर, मनोज दुबे, रजत ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग से रोहित कुमार यादव पूरी तल्लीनता से लगे हुए हैं। बड़ी संख्या में नगरवासी खेल में भाग लेकर लुत्फ उठा रहे हैं।