छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, सीएम भूपेश बघेल पेश करेंगे अनुपूरक बजट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र 2023 का आज दूसरा दिन है. आज सत्र के दूसरे दिन सदन में भूपेश सरकार की ओर से 2023-24 वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके साथ ही सदन में सहकारी समिति अनिमितता पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा. सीथ ही मंत्री अपने अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. जिसके बाद राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना भी सदन को दी जाएगी.

आज सदन में सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा. बीजेपी विधानसभा में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने मांग करेगी. जिसके लिए बीजेपी द्वारा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पटल में रखे जाने की संभावना है. मंगलवार को राजधनी रायपुर में एसी एसटी वर्ग के युवाओं द्वारा जाती प्रमाण पत्र मामले को लेकर पूर्ण नग्न प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद प्रदेश के तमाम भाजपा नेताओं ने नग्न प्रदर्शन, विभिन्न संगठनों और कमर्चारियों के प्रदर्शन को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. आज विपक्ष सदन में एसटी एससी युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मुद्दा भी उठा सकती है. इस मामले को लेकर आज सदन की कार्रवाई हंगामेदार रहने की आशंका है.