आज जांजगीर-चांपा में होगा भरोसे का सम्मेलन : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे होंगे शामिल, सीएम बघेल करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर चांपा/रायपुर. जांजगीर चांपा में आज भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले को 467 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनावी शंखनाद करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जांजगीर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 01 बजे जांजगीर-चांपा में पुलिस लाइन खोखरा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 3.20 बजे पुलिस लाइन, खोखरा भांठा हेलीपेड से रवाना होकर शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले को 467.33 करोड़ रुपए के कुल 1043 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके अंतर्गत 87.24 करोड़ रुपए के 192 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 379.78 करोड़ के 851 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर पर चारों तरफ पार्किंग की सुविधा

इस कार्यक्रम में जिले सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर जांजगीर चांपा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. वहीं जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से पहले सभी इंतजाम पूरा कर लिए हैं. मुख्य मार्ग पर बैरिकेड लगाकर कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर पर चारों तरफ पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी अनुसार समुचित व्यवस्था की गई है.