कल भूख हड़ताल करेंगे किसान, राजमार्गों पर रोकेंगे टोल वसूली

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का जत्था सिंघु बार्डर पर डटे हुए है। इसी बीच अब किसान एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही किसान 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर किसान एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। इसकी शुरुआत यहां प्रदर्शन स्थलों पर 11 सदस्यों का एक दल करेगा।’’ उन्होंने देशभर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों से प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की भूख हड़ताल करने का आह्वान किया।

किसान नेता टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस दिन वे दोपहर का भोजन न पकाएं’’। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसान 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

बता दें कि सरकार और आंदोलन कर रहे किसानों के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री कई अन्य किसान प्रतिनिधिमंडलों से भी मिले हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कुछ और मंत्री भी किसानों से मिल रहे हैं और नए कानूनों के फायदे बता रहे हैं। आज 20 दिसंबर को भी नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से कृषि भवन में मुलाकात की। आज की बैठक को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।