टोटका : बारिश के लिए बच्चियों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

Chhattisgarh Crimes

दमोह। बारिश न होने पर टोटके करने के मामले तो सामने आते रहे हैं, लेकिन दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक के एक गांव में बच्चियों से टोटके के नाम पर ग्रामीणों ने अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए अमानवीयता की हद पार कर दी। यहां बारिश न होने पर रविवार सुबह गांव की महिलाएं एकत्रित हुईं और तीन से चार साल की बच्चियों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। उसके बाद गांव के माता मंदिर पहुंचकर वहां विराजमान खेर माता को गोबर से ढंक दिया और अनाज कू टने वाले मूसल को उल्टा टिका दिया। यह पूरी प्रक्रिया बच्चियों से कराई गई। इसके बाद गांव की महिलाओं ने खेर माता मंदिर में भजन कीर्तन शुरू किया, जो लगातार जारी है।

भजन कीर्तन के साथ ही यहां पर भंडारे का आयोजन भी कि या गया। हैरत की बात ये है कि इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव और वन समिति के अध्यक्ष को भी थी, लेकिन किसी ने इसे रोका नहीं। उनका कहना है कि यह गांव के लोगों की आस्था और मान्यता की बात है।आमतौर पर बुंदेलखंड में ऐसे टोटके होते हैं। बारिश न होने से फसलें काफी प्रभावित हो गई हैं। लोग परेशान हैं। इसलिए गांव की महिलाओं ने यह टोटका किया है।