मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से परमेश्वरी यादव हुई आत्मनिर्भर

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। जिसका लाभ पात्रतानुसार हितग्राहियों को दिए जा रहें हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत दिनों कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत जिला मुख्यालय महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 06 नयापारा निवासी 21 वर्षीय कु. परमेश्वरी यादव को मोटराईज्ड ट्रायसायकल सौंपी गई।

कु. परमेश्वरी यादव ने बताया कि वे 80 प्रतिशत् अस्थिबाधित दिव्यांगता से ग्रसित है। दिव्यांग होने के कारण उसे अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए घर से बाहर आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किसी ने उन्हें बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाता है। फिर उन्होंने समाज कल्याण विभाग महासमुंद पहुंचकर मोटोराईज्ड ट्रायसायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। उनके स्थिति को ध्यान में रखकर विभाग द्वारा उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।

उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण उनके घर वाले मोटराईज्ड ट्रायसायकल खरीदकर नहीं दिला पा रहे थे। विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से वे काफी खुश है। उन्होंने राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा उनके आवेदन पर शीघ्रता से कार्रवाई करने पर सहृदय आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से अपने निजी कार्यो के लिए दूसरों पर निर्भर होना नहीं पडे़गा। अब वे आत्मनिर्भर हो गई है, अपना निजी कार्य के लिए स्वयं आना-जाना सुगमता से कर सकेगी।

Exit mobile version