छत्तीसगढ़ में 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 2 जिलों के बदले गए कलेक्टर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और IG के बाद अब IAS का ट्रांसफर हुआ है. बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के मुताबिक कोरबा कलेक्टर संजीव झा को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है. वहीं बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कई अन्य विभाग के सचिव भी बदले गए हैं.

सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक IAS अमृत खलखो को समाज कल्याण विभाग के सचिव के साथ ही सचिव राज्यपाल बनाया गया है. अलरमेलमंगई डी. को श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है. अंकित आनंद को सचिव वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण समिति ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है. यशवंत कुमार को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनक प्रसाद पाठक को आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. भीम सिंह को श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है. के.डी. कुंजाम को आयुक्त बिलासपुर संभाग बनाया गया है. रमेश कुमार शर्मा को नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जितेंद्र शुक्ला को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. चंदन संजय त्रिपाठी को संचालक कृषि एवं प्रभारी अधिकारी युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रतिष्ठा ममगाई को आयुक्त नगर निगम कोरबा बनाया गया है. अभिषेक कुमार को आयुक्त नगर पालिक निगम अंबिकापुर (सरगुजा) बनाया गया है.

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes