बैज ने कहा- BJP कार्यकाल में आदिवासियों के घर जलाए गए, बस्तर में अब लौट रही शांति
रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय रायपुर के राजीव भवन में आदिवासी गौरव पर्व मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, सहप्रभारी विजय जांगिड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां दीपक बैज ने आदिवासियों पर हुए अत्याचार के लिए बीजेपी की 15 सालों के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया।
बैज ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में बस्तर जल रहा था। आदिवासियों के घर जलाए जा रहे थे। गोली मारकर उन्हें नक्सलियों का कपड़ा पहना दिया जाता था। वो दिन कांग्रेस भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर से लेकर पूरे प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित हैं। उनको जल, जंगल, जमीन का अधिकार मिल रहा है।
बस्तर में चुनौतियों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि चुनौती अब भी है लेकिन हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का आदिवासियों को लाभ मिल रहा है। इसलिए आज बस्तर शांति की ओर लौट रहा है।
आदिवासी संस्कृति देश की संस्कृति है- सेलजा
इस मौके पर कुमारी सेलजा ने कहा कि आदिवासी भाई बहनों की बलिदान और उनके त्याग को याद में रखते हुए उनकी संस्कृति को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति देश की संस्कृति है और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पीएम के दौरे से नहीं पड़ेगा कोई असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि वे कितने भी दौरे कर लें, इससे कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है, हर समुदाय का विकास किया है। हमें अपने काम पर विश्वास है, हमें अपने नेतृत्व पर विश्वास है।
कार्यक्रम में शामिल होने सेलजा जब आज रायपुर पहुंचीं तब भी उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया कि प्रधानमंत्री मोदी को हर राज्य को अपना राज्य समझना चाहिए, चाहे वहां किसी भी पार्टी की सरकार हो। प्रधानमंत्री कॉपरेटिव फेडरेलिज्म की बात करते थे, उसे कहीं पीछे धकेल दिया गया है। चुनाव आ रहा है, तो बार-बार प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। केंद्र सरकार से जो भेदभाव होता रहा है, यहां की जनता समझ गई है।