आदिवासी समाज ने ज़ी टीवी सीरियल मीत के निर्माता एवं निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। ज़िला अंतर्गत ग्राम गड़ाघाट आदिवासी युवा प्रभाग ने ज़ी टीवी में प्रसारित टीवी सीरियल मीत में आदिवासी समाज को सोनिका हांडा द्वारा अपमानित कराने के इरादे से अपशब्द का प्रयोग किया गया । ऐसे घृणित रवैया से आदिवासी समाज की भावना को आहत पहुंचा है । यहां हमारे समाजिक सदभावना को ठेस पहुचाने का दुस्साहस किया हैं।

उपरोक्त धारावाहिक के निर्माता, निर्देशक तथा संवाद पात्र के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु आदिवासी युवा प्रभाग ग्राम गाड़ाघाट कुरूद परिक्षेत्र के युवा प्रभाग अध्यक्ष मोहन मरकाम, सचिव हेमंत नेताम, मीडिया प्रभारी नारद मरकाम, जिलाउपाध्यक्ष युवा प्रभाग डाकेश्वर मंडावी, अमरीश मंडावी, हरिशंकर ,धनीराम ,भानु, रामकुमार द्वारा शुक्रवार को गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

युवा प्रभाग ने यह भी कहा कि ऐसे किसी जाति के प्रति अपमानित शब्दो का प्रयोग कर हमें आहत पहुँचाई हैं उन पर कड़ी से कड़ी कारवाही की जाए ।