डिप्टी रेंजर के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाले डिप्टी रेंजर के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक ने चोरी के जेवर को गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर बंटवारे में मिली रकम को अपनी शादी में खर्च कर लिए। वहीं, उसके एक साथी से बंटवारे में मिली रकम और जेवर जब्त किया गया। घटना में शामिल दो युवक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। उनकी तलाश की जा रही है।

मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाले संतोष कुमार कांत डिप्टी रेंजर हैं। वे 18 जून को रिश्तेदारी में बाल्को गए थे। उनके पड़ोसी ने 23 जून की सुबह फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे परिवार को लेकर घर आए। यहां मकान का दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था।

ताला तोड़कर चोरों ने जेवर और नकदी पार कर दिया था। उनकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक मगरपारा के पास सोने का झुमका बेचने का प्रयास कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मनीष महेश्वरी को हिरासत में ले लिया।

पहले वह गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर जवान उसे लेकर थाने आ गए। यहां कड़ाई करने पर उसने अपने दोस्तों बजरंग और लक्की के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर के सूने मकान में चोरी करना बताया। उसने बताया कि चोरी के बाद वे अपने दोस्त राहुल से मिलकर सोने के जेवर बेचने मदद मांगी।

जेवर बेचने में परेशानी के चलते उन्होंने व्यापार विहार स्थित गोल्ड लोन कंपनी में सोने के जेवर एक लाख 20 हजार में गिरवी रख दिए। रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया। आरोपित मनीष ने बताया कि बंटवारे में मिले रकम को उसने अपनी शादी में खर्च कर दिए।

पुलिस ने उसके पास बचे तीन हजार रुपये और सोने का झुमका जब्त कर लिया। वहीं, उसके दोस्त राहुल के कब्जे से दो हजार और सोने का एक झुमका जब्त किया गया। मामले में दो आरोपित लक्की और बजरंग फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। उनके पास भी बंटवारे की रकम और जेवर है।