कच्चे शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम

छुरा. पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में आरोपीयों को बिती रात गिरफ्तार किया है जिसमें रानीपरतेवा के संतुराम कमार जो गांव के बाजार चौक के समीप कच्ची शराब का धंधा अवैध रुप से करता था उसे पुलिस ने गरीबन 9 लीटर शराब के साथ धारा 34/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड में जेल भेज दिया गया है इसी कड़ी में एक और आरोपी रामेश्वर ध्रुव जो की द्वावतरा का रहने वाला अपने गांव में अवैध रूप से शराब बिकरी करते 3 लीटर देशी शराब के पाया गया जिसे धारा 34/1 के तहत जमाती प्रक्रिया के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया ।

बता दें कि छुरा थाना में अवैध शराब के विरोध यह कार्यवाही बड़े लम्बे के समय के अन्तराल के बाद हुआ है कार्यवाही के आभाव में नशे का यह कारोबार क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में चल रहा था अब देखना होगा आगे इस कितना असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मीले गा।

Exit mobile version