नशीली टेबलेट बेचने वाले दो पकड़ाए, मेडिकल फार्म के संचालक को जबलपुर से पुलिस ने पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक जबलपुर का रहने वाला है और मेडिकल फार्म का संचालक है। आज इस पूरे मामले का खुलासा शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और पश्चिम एएसपी डीसी पटेल ने किया है।

दरसअल, रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों 11 अक्टूबर को आजाद नगर क्षेत्र से छह आरोपी कियाजुद्दीन खान, जे भास्कर राव, रविन्द्र गोयल, मुकेश कुमार, मोहम्मद हसन, साहिल हसन के कब्जे से 1 लाख 57 हजार 4 सौ स्पास्मो, 41, 720 अल्प्राजोलम, एक कार, बुलेट सहित 2 बाइक, कुल कीमत 20 लाख रुपये जब्त किये थे। आरोपियों ने पूछताछ में जबलपुर के आकाश विश्वकर्मा जबलपुर से नशीली टेबलेट खरीदना बताये थे। इस सूचना के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। शहर एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी और पश्चिम एएसपी डीसी पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जबलपुर से आकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।

वहीं टिकरापारा क्षेत्र के देवपुरी सतनाम चौक के पास देवनारायण साहू को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कांदूल निवासी बाबा हसन , शंकर ठाकुर के मकान में 4-5 कार्टून में नशीली टेबलेट रखी हुई है। पुलिस ने छापा मारकर 4 लाख की नशीली टेबलेट को मौके से कब्जे में लिया गया। साथ ही इस मामले में फरार दोनों आरोपी की तलाश की जा रही है।