गाज गिरने से दो की मौत, बारिश से बचने के लिये पेड़ के नीचे छिपे

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में बारिश के दौरान गाज गिरने से खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 45 वर्षीय दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खुडूभाठा में आकाशीय बिजली की चपेट में दो लोग आ गए। ग्राम खुडूभाठा निवासी पिता भरत तिवारी (45) पिता भागवत तिवारी और गौरीशंकर केवंट (45) लाला केवंट को लेकर खेत में काम करने गया था। दोपहर को अचानक बारिश के साथ गरज चमक शुरू हुई और दोनों बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।

खेतों में कम कर रहे अन्य लोगों ने जब उन्हें जमीन पर गिरे देखा तब उनके परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।