50 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर और 4 लाख की नशीली दवा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. जिले में पुलिस ने 50 लाख के गांजा के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं 5 तस्करों को 9 ग्राम हीरोइन व 1500 नग Pentazocine Lactate नशीली इंजेक्शन एवं 2000 नग Nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Chhattisgarh Crimes

मुखबिर की सूचना पर महासमुंद की कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 100 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर विवेक जाधव उम्र 33 वर्ष निवासी अमरावती महाराष्ट्र, रोशन इंगले उम्र 30 वर्ष निवासी अमरावती महाराष्ट्र ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस दोनों गांजा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

वहीं महासमुंद की बागबाहरा पुलिस व सायबर सेल ने 5 तस्करों को 9 ग्राम हीरोइन व 1500 नग Pentazocine Lactate नशीली इंजेक्शन एवं 2000 नग Nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त हीरोइन व प्रतिबंधित दवाओं की कीमत 425040 रुपए आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन ओडिशा एवं दो सरायपाली महासमुंद के रहने वाले हैं. सभी आरोपी बिहार से लेकर आ रहे थे और भिलाई, रायपुर लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बागबाहरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 21,22 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं पूछताछ में कुछ जानकारी पुलिस को मिल सकती है. दरअसल पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर आए हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके से पांच लोग रवि नारायण उम्र 30 वर्ष निवासी उडीसा , निलेश शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी सरायपाली , कौशल सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी सरायपाली , हरकिशन ताण्डी उम्र 34 वर्ष निवासी उडीसा , चैतन्य नाग उम्र 23 वर्ष निवासी उडीसा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की तलाशी ली तो इनके पास 9 ग्राम हीरोइन व 1500 नग Pentazocine Lactate नशीली इंजेक्शन एवं 2000 नग Nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गईहै. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गया बिहार से लेकर आ रहे हैं और भिलाई, रायपुर इन्हें जाना है. पुलिस पांचों तस्करों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में कुछ और खुलासा हो सकता है.