फुंडा नहर में जा गिरा हाईवा, ड्राइवर की मौत

Chhattisgarh Crimes

बालोद। रनचिरई थाना क्षेत्र के फुंडा नहर में हाईवा जा गिरा, जिससे एक ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा है. मामले की जानकारी मिलते ही रनचिरई पुलिस फुंडा नहर पहुंची है. बताया जा रहा है कि हाईवा धमतरी से गुंडरदेही की ओर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया.

पुलिस ने ड्राइवर की लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम किशन कटरे पिता दामोदर कटरे 33 वर्ष निवासी झाड़सी थाना सेलु जिला वर्धा महाराष्ट्र रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.