यूनियन बैंक के कैशियर किशन बघेल को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैंक को लगाया था साढ़े पांच करोड़ रुपए का चूना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कैशियर ने अपने ही बैंक को साढ़े पांच करोड़ रुपए का चूना लगा दिया था और पैसे लेकर फरार हो गया था। आरोपी कैशियर ने बैंक के कैश को सिक्के में जमा बताकर रुपयों का गबन किया था। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जून 2022 में आरोपी किशन बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने आरोपी कैशियर किशन बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रायपुर कोर्ट में आकर सरेंडर किया है।

आरोपी कैशियर ने बैंक के कैश को सिक्के में जमा बताकर रुपयों का गबन किया था। बैंक अफसरों ने जब सिक्कों की जांच की तब मामले का खुलासा हुआ। कैशियर ने अपने 5 साल की नौकरी की अवधि में 5 करोड़ 59 लाख रुपए को पार किया था। 21 अप्रैल को करेंसी चेस्ट को भेजी गई रकम की गिनती की गई तो उसमें 5 करोड़ 59 लाख रुपये कैश कम मिला। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने कैशियर के खिलाफ धारा 420, 409 के तहत केस दर्ज किया था।

किशन ने एक लाख तीस हजार के सिक्कों को बैंक के रिकार्ड में 5.59 करोड़ का दिखाया। उसके बाद अपने करीबियों और रिश्तेदारों के खाते किराए पर लिए और पैसे उसमें ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनके खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन अलग-अलग खातों में कर निकाल लिया।

बताया जाता है कि किशन गबन के पैसों से ब्याज का धंधा करता था, मार्केट में उसका करोड़ों का पैसा ब्याज में चल रहा था। इससे हर महीने उसे मोटी कमाई ब्याज के रूप में हो रही थी। किशन ने जिन लोगों को ब्याज में पैसे दिए हैं, उन्हीं में से 6 लोगों के नाम पर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए और उनके खातों को किराए पर ले लिया। अब फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरी रकम के बारे में जानकारी निकल रही है।