केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में दिया जीत का मंत्र, संगठन में उत्साह

Chhattisgarh Crimes

रापयुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक खत्म हो गई. जिसके बाद शाह दिल्ली रवाना हो गए. बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन जो प्राप्त हुआ, जो चर्चाएं हुई हैं, लगातार लंबी बैठक हुई हैं, बहुत विस्तार से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिस्थिति के बारे में बातचीत हुई है. हम सब उत्साहित हैं. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी उनके बताए हुए दिशा निर्देश पर चलकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.

साव ने कहा कि राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का एक पूरा रोड मैप, पूरा प्लान इस बैठक में हमने तैयार किया है. इसे लेकर रात में भी बैठक हुई और फिर सवेरे भी मीटिंग ली गई. बैठक का सारा सार यही है कि हम सब लोग पूरी ताकत से लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे.

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि चुनावी रणनीति समेत हर विषय की तैयारी को लेकर ये बैठक हुई थी. इसीलिए केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर आए थे. उनके नेतृत्व में आगामी चुनाव को देखते हुए रोड मैप तैयार कर जीत की दिशा में काम किया जा रहा है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कल रात में और आज हम सब का सौभाग्य था कि देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक लेने के लिए रायपुर पहुंचे. उनके आने से एक नए उत्साह का संचार हम सभी लोगों में हुआ है. बैठक में चुनाव प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई. सब ने सुझाव भी दिए हैं. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है, जो अन्याय अत्याचारी सरकार है, उसे हटाना है. आगामी चुनाव को लेकर हमारी व्यापक तैयारी है. पूर्ण बहूमत के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है.