रायपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज रायपुर पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने स्वीमी विवेकानंद एयरपोर्ट से सीधे वीआईपी गेस्ट हाउस पहुना पहुंचे. इससे पहले मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एक बार रिव्यु करेंगे. उसके बाद ही कुछ कहेंगे.
बता दें कि मंत्री गजेंद्र शेखावत रायपुर में आयोजित एक वेबीनार में शामिल होंगे. वेबीनार के बाद वे दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे. समीक्षा करने के बाद वापस पहुना पहुंचकर 1:45 से 3 बजे तक पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.