महंगी शराब, कपड़े और गैजेट्स के लिए करते थे चोरी, अलग-अलग इलाकों से 2 चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने 2 शातिर चोरों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले कई दिनों से शहर के कई हिस्सों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। लगातार पुलिस को इनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं, आखिरकार यह पुलिस के हाथ लग ही गए। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों ही बदमाश चोरी से होने वाली कमाई से नशे के लिए गांजा और शराब,महंगे कपड़े, मोबाइल फोन खरीद लिया करते थे।

पुरानी बस्ती इलाके से पुलिस ने मान सिंह साहू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। यह सड़क पर चलती लड़कियों को अपना टारगेट बनाया करता था। धीरे से अपना स्कूटर ऐसी लड़कियों के करीब ले जाकर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर रफू चक्कर हो जाया करता था। लड़कियों को संभलने का वक्त ही नहीं मिलता था, इन चोरियों में इसका साथ देने वाले एक दूसरे युवक को अब भी पुलिस ढूंढ रही है। मान सिंह मोबाइल चुराने के बाद इसे कुछ दुकानों में बेच दिया करता था और उन रुपयों से अपने दोस्तों के साथ ढाबों में लजीज व्यंजन और महंगी शराब का लुत्फ लिया करता था।

दूसरे मामले में सिविल लाइन की पुलिस ने सागर सिंह क्षेत्री नाम के युवक को गिरफ्तार किया है । इसके पास से चार बाइक भी बरामद की गई हैं। बदमाश सागर, चोरी की बाइक बड़ी ही चालाकी से बेच दिया करता था। कभी घरवालों के बीमार होने तो कभी कागज गुम हो जाने की कहानी सुनाकर कम कीमत पर लोगों को बाइक बेचा करता था। सोमवार को भी ये शातिर कटोरा तालाब इलाके में चोरी की बाइक बेचने पहुंचा था। पहले भी सागर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसे पुलिस के एक खबरी देखा और थाने में जानकारी दे दी। इनपुट मिलते ही थाने की टीम ने कटोरा तालाब जाकर इसे पकड़ा। बाइक बेचने पर मिलने वाले रुपयों से सागर, कपड़े और माेबाइल खरीदता रहता था और दोस्तों की इसी रकम से कई बार दावतें भी दी हैं।