तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी बताकर शातिर ने ठगे 40 लाख रुपए, रायपुर में FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वयं को तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी बताकर ग्रह दशा ठीक करने के नाम पर 19 महीनों में 40 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस के मुताबिक शीतला मंदिर पुरानी बस्ती निवासी लेखराम साहू की मुलाकात डेढ़ साल पहले अक्टूबर-21 को सेलून दुकान में ब्रह्मदेव इंगले से हुई। जिसने स्वयं को तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी बताया।

परिचय बढ़ता गया तो लेखराम ने अपनी समस्या बताई। इंगले ने ग्रह दशा कि समस्या होना बताया और ठीक करने के लिए तांत्रिक क्रिया करने का सुझाव दिया। लेखराम के हामी भरते ही पूजा विधान में होने वाले के लिए 19 महीनों में अलग अलग दिन रूपए की मांग की । 10 अप्रैल-23 तक लेखराम ने ब्रह्मदेव इंगले को 40 लाख रूपए आनलाइन दिए।

समस्या जस की तस और पूजा पाठ न होता देख लेखराम को ठगे जाने का आभास होने पर गुरूवार रात पुरानी बस्ती थाने में इंगले पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420,508 का मामला दर्ज किया।