मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को पीड़ित महिलाओं ने किया पुलिस के हवाले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को पीड़ितों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

आपको बता दे कि सोमवार देर रात पुरानी बस्ती थाने पहुंचे पीड़ितों के मुताबिक संजय मानिकपुरी ने शहर की करीब 500 से ज्यादा गरीब महिलाओं को अपने झांसे में लेकर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के एवज में 15-15 सौ रुपए के हिसाब से लाखों की ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपना नाम बदलकर अपने आप को कलेक्ट्रेट और नगर निगम का कर्मचारी बताकर शहर की निचली बस्तियो में रहने वाली महिलाओं को योजना के तहत ढाई-ढाई लाख रुपए लोन दिलवाने जिसमें सिर्फ एक लाख रुपए जमा करने और डेढ़ लाख रूपयो की सब्सिडी मिलने का झांसा देकर लाखो रुपए ऐंठता था।

आरोपी संजय मानिकपुरी के शारिरिक विकलांग होने के कारण आसानी से लोग उसके झांसे में आकर पैसे दे देते थे व आरोपी इतना शातिर है कि उसने शहर की बस्तियो में कई महिलाओं को अपना एजेंट बनाकर मोहल्ले की महिलाओं को फसांया करता था जिसके एवज में आरोपी अपनी एजेंट महिलाओं को मोहल्ले की 10 महिलाओं से पैसे दिलवाने पर पांच हजार रुपए देने का लालच देता था।

जब किसी को भी कोई लोन नही मिला तब महिलाएं एकजुट होकर उसको देर रात पैसे देने के बहाने अपने मोहल्ले पुरानी बस्ती बुलवाई तब इसको पकड़कर थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह रामायण नगर कुशालपुर में रहता है और 10 तक की पढाई किया है।

लॉकडाउन के दौरान पिता और खुद की नौकरी चले जाने से घर का गुजर बसर नही हो रहा था जिसके बाद दोस्त से मोबाइल में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में पता चला तब नगर निगम आॅफिस जाकर इस लोन योजना के बारे में पुरी जानकारी ली तब जाकर उसको इस योजना के जरिये ठगी का आइडिया आया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुछताछ में जुटी है।