विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है। रायपुर पश्चिम प्रत्याशी विकास उपाध्याय और रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी पंकज शर्मा ने आज नामांकन जमा किया है। नामांकन दाखिल करने के साथ-साथ दोनों ही प्रत्याशियों ने आज जमकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।

नामांकन दाखिल करने पत्नी के साथ बाइक पर निकले विकास उपाध्याय - Dainik Bhaskar

रायपुर पश्चिम के विधायक और पार्टी के युवा नेता विकास अपनी पत्नी के साथ बाइक से रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वहीं दूसरी ओर पंकज शर्मा ने अपने घर से रैली निकाली और समर्थकों के साथ नामांकन जमा किया। विकास उपाध्याय ने गुढ़ियारी मंगलम से अपनी यात्रा शुरू की और पंकज शर्मा ने बांसटाल से।

लोगों की मंथली बजट में मदद कर रही कांग्रेस सरकार- विकास

विकास उपाध्याय ने कहा मतदाताओं में सबसे ज्यादा उत्साह है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी अलग-अलग घोषणाओं के माध्यम से हर घर को राहत पहुंचाने का काम किया है। मंथली बजट में कैसे लोगों को फायदा दिया जाए इसको लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने काम किया है । एक सरकार वह है जो केंद्र में है जो लगातार महंगाई करती जा रही है भ्रष्टाचार करती जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ की सरकार है जो लोगों को राहत देने का काम कर रही है।

मैं 30 साल से कांग्रेस का कार्यकर्त्ता- पंकज

पंकज शर्मा ने कहा मैं 30 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं 1993 में जब मैं पहली बार राजनीति में कदम रखा है अपने पिता सत्यनारायण शर्मा से मैंने पार्टी की रीति नीति के साथ लोगो का काम करना सीखा। मैंने पहली बार टिकट मांगी थी और मैं सभी पार्टी की व्यवस्थाओं का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे मौका दिया। उन्होंने मेरी तपस्या देखी एक कार्यकर्ता की मेहनत देखी और इसलिए मुझे कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।

इस गर्मी बीरगांव होगा टैंकर मुक्त- पंकज

यह कोई सामाजिक चुनाव नहीं है। सभी लोगों को साथ लेकर चलने का चुनाव है, आस पास के गांवों से मिलकर बने इस सीट की बीजेपी ने हमेशा उपेक्षा की। 15 साल उनकी सरकार थी लेकिन बीरगांव में पीने की समस्या जस की तस बनी हुई थी। हमारी सरकार ने काम किया और 90 फीसद काम उस पर किया जा चुका है। इस बार गर्मी में हमें टैंकर मुक्त बीरगांव बनाना है ।