पुल निर्माण की मांग को लेकर मैनपुर कला के ग्रामीण 2 दिसंबर को करेंगें चक्काजाम, एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दी चेतवानी

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुर कला मुख्य मार्ग में स्थित नदी में पुल निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने आज गुरूवार को मैनपुर मुख्यालय पहुुंच अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए शुक्रवार 2 दिसंबर को मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी पर चक्काजाम करने की सूचना दियेे है।

इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी मैैनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीसिंह कमलेश, निहाल सिंह नेगी, तनवीर सिंह राजपूत, बिरेन्द्र राजपूत ने बताया कि मैनपुर कला मुख्य मार्ग में स्थित नदी में पुल निर्माण नही होने के कारण हमें कई प्रकार की मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ता है न स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पाती है और न ही हमारें बच्चे जो ब्लॉक मुख्यालय में पढ़ने जाते है वो भी मुख्यालय मैनपुर तक आवागमन नही कर पाते है, लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है,  जिससे ग्रामीण शासन प्रशासन से नाराज है और नाराज ग्रामीण शुक्रवार को मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी पर धरना देते चक्काजाम करेंगें।

सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश ने बताया कि इस नदी में रपटा के बह जाने के बाद चार चक्का वाहनो का आना जाना तो पूरी तरह बंद हो गई है तो वहीं मोटरसायकल दोपहिया वाहन बेमुश्किल निकल पा रही है रात के वक्त अंधेरे मे इस नदी मे लोग गिर कर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। यहां के स्कूली बच्चे इसी खाई नुमा नदी को पारकर तहसील मुख्यालय मैनपुर पढ़ाई करने आने विवश होते है पुलिया नही होने के कारण हमारे ग्राम पंचायत को जो विकास होना चाहिए नही हो पा रही है पुल निर्माण की मांग को लेकर लगातार अधिकारियों से लेकर आला मंत्रियों तक ज्ञापन आवेदन निवेदन कर थक चुके है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी दिनांक 14.06.2021 को समस्त ग्रामवासियों द्वारा अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जा चुका है जिसमें आला अधिकारियों, नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल आश्वासन देकर अपनी इतिश्री कर चुके हुआ कुछ नही अधिकारियों के आश्वासन के बाद पूर्व मे चक्काजाम स्थगित किये थे लेकिन इस बार अपनी प्रमुख मांग को पूरा कराकर रहेगें जिसके लिए आज मैनपुर कला के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार व पुलिस थाना मैनपुर में ज्ञापन सौंपते हुए चक्का जाम किया जाने की जानकारी दी गई है।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में सरपंच श्रीमती कमलाबाई नागेश, उपसरपंच प्रदीप शर्मा, निहाल सिंह नेगी, तनवीर राजपूत, गज्जू नेगी, बिरेन्द्र राजपुत, प्रेम यादव, जितू कश्यप, बबलू नागेश, टीकम यादव, घनश्याम साहू, लक्ष्मण ध्रुव, भोगेन्द्र बारले, ललित बारले, हेमंत नागेश, जितेंद्र कश्यप, दुर्योधन राजपूत, दुलेन्द्र नेगी, जितेन्द्र कमलेश, जितेन्द्र नेगी, हेमलाल नागेश, कुदंन नेगी, अमर नागेश, देवनारायण, भुनेश्वर, लोकेश सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है।

Chhattisgarh Crimes