किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. राजमिस्त्री विश्वकर्मा कल्याण संघ छुरा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा का भव्य पूजन-अर्चना व हवन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व कल्याण व नव निर्माण कर सतत विकास हेतु कामनाएं गई।
ज्ञात हो कि राजमिस्त्री कल्याण संघ छुरा ने नगर के बस स्टैंड में सन 2010 में भव्य विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण का निर्माण कराया गया जहां प्रतिदिन पूजन-अर्चना का कार्यक्रम संचालित होता है और महीने के हर 17 तारीख़ को नगर के छोटे बड़े सभी भवन निर्माण कार्य को एक दिन के लिये विश्राम दिया जाता हैं।
मान्यता है कि 17 सितम्बर के दिन ही भगवान ब्रम्हा के सातवें पुत्र के रुप में दुनिया के पहले इंजिनीयर माने जाने वाले विश्वकर्मा का जन्म हुआ था जिन्होंने देव गणों के हथियार समेंत स्वर्ग लोग वैकुंठ लोक द्वारिका व सेना के लंका का निर्माण किया था तभी से निर्माण कार्य व मशीनरी उपयोग से जुड़े लोग उन्हें अपना इष्ट देव मानतें है। और आज के दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए अंचल के सभी राजमिस्त्री इसे उत्साह पूर्वक मनाते हैं।