घंटे भर की बारिश से रायपुर में निचले इलाकों में भरा पानी, आज भी बरसेंगे बादल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शनिवार को कुछ जगहों पर भारी बरसात हुई जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है जबकि 25 जुलाई से पूरे प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना है।

राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में 2 बार तेज बारिश हुई। शनिवार को दिन में हल्की बारिश होकर थम गई, उसके बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया लेकिन रात में फिर से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। यहां पिछले 24 घंटे में हुई 3 सेंटीमीटर बारिश से मौमस में बदलाव देखने को मिला।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति रहने की संभावना है। 25 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने के संकेत हैं। जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, दिघा, रतलाम, बेतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण पूर्व विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। प्रदेश में आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी होने की संभावना है।।