शहर की 80 हजार आवादी को हार्वेस्टर से पानी पिलाने वाले किस अक्षमता का दम भर रहें हैं : सरला गोलू मदनकार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। नगर पालिका परिषद की वार्षिक बजट बैठक 31 मार्च 2021 को तेय थी लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। ताकि भीड़ भाड़ से बचाव किया जा सके। इस महामारी को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद बजट बैठक को स्थगित किया गया था। धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और बजट बैठक भी होगी। शहर विकास की चिंता नेता प्रतिपक्ष से अधिक इस परिषद को है। नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग द्वारा वार्षिक बजट को लेकर जारी बयान पर पलटवार करते हुए उक्त बातें वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद श्रीमती सरला गोलू मदनकार ने कहीं है।

पार्षद सरला गोलू मदनकार ने जारी अपने बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग को वार्षिक बजट को लेकर इतनी बेचैन क्यों है? समय के साथ सभी कार्य पूरे होंगे। रही बात प्रशासनिक अक्षमता की तो शहर की 80 हजार आवादी इस बात को भलीभांति जानती है कि किसके कार्यकाल में प्रशासनिक अक्षमता की कमी थी? सरला गोलू मदनकार ने कहा कि
नेता प्रतिपक्ष को ज्ञात होना चाहिए कि बैठक स्थगित की सूचना 30 वार्डों के पार्षद और पांचों एल्डरमेन को भी दिया गया था। उन में वे स्वयं भी शामिल है। और नेता प्रतिपक्ष स्वयं 24 मार्च 2021 को रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी की थी। अगर नेता प्रतिपक्ष से शहर की जनता नगर पालिका के काम-काज को लेकर प्रभावित होते तो शहर विकास की बागडोर पुनः उनके हाथों में सौंप दिया होता। लेकिन अफसोस कि शहर की जनता ने उन्हें दोबारा मौका देने के बजाए उन्हें नकार दिया। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष स्वयं अध्यक्ष पद पर रहते हुए शहर विकास की ऐसी गाथा गढ़ी थी कि यहां की जनता ताउम्र चाह कर भी नहीं भुला सकते।

चुंकि नेता प्रतिपक्ष अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में शहर की जनता को हार्वेस्टर से जो पानी पीला दिया था? ऐसे में नेता प्रतिपक्ष सहानुभूति के लिए जनता का हवाला देकर दौहरी भूमिका निभा रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष घर बैठे अपने खाली समय का सद उपयोग उलुल जुलूल बयान देकर जनता का मानसिक तनाव बढ़ाने का काम कर रही है। जबकि शहर विकास की दिशा पर उनका क्या योगदान हो सकता है इस पर काम करने की जरूरत है लेकिन ऐसा नहीं कर पा रही है। इससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष अपनी राजनीतिक जीवन में रोडा अटकाने का काम उनकी ही अक्षमता को दर्शाता है।

सरला गोलू मदनकार ने अंत में कहा कि, रही बात मूलभूत सुविधाओं के संबंध में शहर की जनता को जानने का पूरा अधिकार है और वे जब चाहे नगर पालिका आकर जानकारी ले सकते हैं। महासमुंद की जनता सब जानती है इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को ज्ञान बांटने की बजाए ज्ञान बढाने की जरूरत है।