कश्मीर में कल जहां 4 हिंदू मारे गए, वहीं आज फिर धमाका, यहीं आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर की थी फायरिंग

Chhattisgarh Crimes

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार सुबह फिर IED ब्लास्ट हुआ। राजौरी के धांगरी में हुए धमाके में 2 लोगों के घायल होने की खबर है। यह वही गांव है, जहां रविवार शाम आतंकियों ने 3 घरों में अंधाधुंध फायरिंग की थी। हमले में 4 हिंदू मारे गए थे।

सोमवार सुबह जब लोग इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान एक घर में ब्लास्ट हुआ। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकवादियों ने घरों से लोगों को बाहर बुलाया। उनके आधारकार्ड देखे और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

ADGP मुकेश सिंह के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस, CRPF, आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। रविवार शाम को ही श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान की AK-47 राइफल छीन ली गई थी।

फौजी यूनिफॉर्म पहनकर आए थे आतंकी

साल के पहले दिन घाटी में हिंदुओं को आतंकियों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी. दो आतंकी इन घरों में दाखिल हुए. उन्होंने परिवार वालों के आधारकार्ड चेक किया. जब आतंकियों ने यह पुष्टि कर ली कि ये हिंदुओं के घर हैं तो उन पर फायरिंग कर दी.