थोक सब्जी मंडी विक्रेताओं को नपाध्यक्ष की दो टूक आम जनता की परेशानी बर्दाश्त नहीं, होगी कार्यवाही…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। बिन्नी बाई सब्जी मार्केट के आम लोगों के लिए आवागमन मार्ग को बाधित करने वाले ऐसे 6 थोक सब्जी मंडी विक्रेताओं के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश निर्देश पर नोटिस जारी किया गया है। वहीं पालिका अध्यक्ष के मौखिक आदेश के बावजूद चबूतरे से बाहर सब्जी बेचने वाले को दो टूक अब आबंटन रद्द के साथ जब्ती की कार्रवाई भी होगी।

बिन्नी बाई सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को दुकान और चबूतरा आबंटन के बावजूद विक्रेताओं द्वारा आम रास्ते को 12-15 घेर कर थोक सब्जी बेचा जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने एक सप्ताह पूर्व मौके का निरीक्षण किया था। शिकायत सही पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने थोक व्यापारियों को मौखिक रूप से आम रास्ता से सभी को हटने को कहा गया था। लेकिन थोक सब्जी विक्रेताओं ने गंभीरता से नहीं लेने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने सभी थोक व्यापारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को नोटिस के बाद थोक सब्जी व्यापारी नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर से मुलाकात की। पालिका अध्यक्ष ने सब्जी व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा मौखिक रूप से कहने पर भी आम रास्ते पर सब्जी बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मार्केट आने जाने वालों के लिए 25 फीट का सड़क है। लेकिन थोक विक्रेताओं ने 25 सड़क को 5 फीट में समेट कर रख दिया है। जिसे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा शनिवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर संबंध थोक विक्रेताओं का सारा सामान जब्त किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने यह भी कहा जिन चिल्हर सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आबंटित है, और वे चबूतरा छोड़कर सड़क पर पसरा लगाते हैं तो चबूतरा आबंटन निरस्त करते हुए बेदखली की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा आम लोगों को किसी तरह की परेशानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।