बुजुर्गों के आशीर्वाद से उनके बताए रास्तों में चलकर हजारो युवाओ ने राजापड़ाव क्षेत्र के समस्याओं का समाधान के लिए बीड़ा उठाया

  • जय भीम, जय बूढ़ादेव, जय सेवा, सेवा जोहार, जय संविधान के नारों से सभा स्थल घंटो गुंजायमान रहा
  • जय अंबेडकरवादी युवा संगठन राजापड़ाव क्षेत्र का गठन कर सर्व सम्मति से जिम्मेदारी पतंग मरकाम को सौपी गई
  • क्षेत्रीय सियान जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ मुखियाओ का सतत मार्गदर्शन से युवाओं का मिशन एवं विजन होगा पूरा।

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत सुदूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र के युवाओं ने क्षेत्रीय सियान जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ मुखियाओ का सतत मार्गदर्शन लेते हुए उनके बताए रास्तों पर चलकर राजापडा़व क्षेत्र के विकास में सहभागिता निभाने 27 सितंबर दिन शुक्रवार को सैकडो़ युवाओ ने ग्राम कोकड़ी में बैठक आयोजित करके क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नए विकल्प तैयार कर स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता बढ़ाते हुए आदिवासी मूल निवासी के आदिम पहचान मूल संस्कृति को जीवंत रख लोगो मे आपसी सहयोग की भावना जागृत करते हुज क्षेत्र के बुनियादी समस्या पर संघर्ष के लिए जय अंबेडकरवादी युवा संगठन का गठन किया गया।

ग्राम्य स्तर से पंचायत स्तर तक बने युवाओ के समिति के आंकलन पश्चात राजापडाव क्षेत्र में विकास के परिकल्पना को साकार करने के लिए इसका विस्तारित किया गया सर्वसम्मति से संगठन को सैद्धांतिक गति देने के लिए संरक्षक जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,दिनाचंद मरकाम, घनश्याम मरकाम, गोकुल राम, नेताम,कुमारी मरकाम,फूलचंद मरकाम, संगठन के अध्यक्ष
पतंग कुमार मरकाम(कोकडी़) उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम परदे,संजय देववंशी,कु.प्रतिमा नेताम,रेखा नेताम,सचिव नकुल नागेश,सहसचिव कु.लिलेश्वरी मरकाम,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मरकाम,संचालक एवं मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम को ध्वनि मत से मनोनित किया गया जिनका उपस्थित सैकड़ो युवाओं ने पीला चावल का टीका लगाते हुए नेक कार्यों के लिए सतत आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष पतंग कुमार मरकाम ने कहा की हमारे संगठन संवैधानिक तरीके से हक अधिकार लेने के लिए वरिष्ठ मुखियाओ का सतत मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगी।

वही महिला प्रभाग उपाध्यक्ष कुमारी प्रतिमा नेताम ने गाड़ी के दो पहियों के भाँति सतत संपूरक होकर कार्य करते हुए राजापडा़व क्षेत्र के विकास में अपना भी अमूल्य योगदान देते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने क्षेत्र के विकास में अमूल्य योगदान देते हुए संगठन के मिशन और विजन को आगे बढा़ने के लिए लोगो का विश्वास जीतने की बात कही गई। इसके अलावा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने भी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने मतब्य व्यक्त किये। क्षेत्रीय संगठन में हर ग्राम के युवा संगठन से दो दो सदस्य रहेंगे। माह के अंतिम सप्ताह रविवार के दिन संगठन के गतिविधियों का समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी तथा सफल संचालन के लिए निर्धारित सहयोग राशि संगठन में जमा करने के लिए आम सहमति बनी। तत्पश्चात क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांग शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया बिजली पात्र धारी को वन अधिकार पत्र, गरहाडीह में नवीन धान खरीदी केंद्र सहित बहुत सारे समस्याओ से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं। संवैधानिक हक अधिकारों से क्षेत्र वासियों को वंचित होना पड़ रहा है।जिसको लेकर हजारों की संख्या में सोमवार को मैनपुर एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने जायेंगे।उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नही होगा तो एक सप्ताह के अंदर राजापड़ाव पक्की सड़क मार्ग में चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम,कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम,भुतबेड़ा सरपंच अजय नेताम,कुचेंगा सरपंच प्रतिनिधी दीनाचंद मरकाम,सतनामी मरकाम, फूलचंद मरकाम,रविंद्र मरकाम, छीनू राम नेताम,रोहन नेताम,महेश नेताम,किरण ध्रुव, फलैश मरकाम,तिलक राम,करीना नेताम,ज्योति मंडावी,पंचमती मरकाम,पूर्णिमा मरकाम,बमलेश्वरी मरकाम,कुमारी मरकाम, फगनी,पिंकी,ज्योति,पीलाबाई, शैलेंद्री,उषा,पूजा,हेमनाथ मरकाम,कार्तिक नेताम,टीकम मरकाम,विश्राम मरकाम, सुधेश्वर मरकाम,सुभाष नेताम,हेमलाल सलाम,भोजलाल ध्रुव,उत्तम कुमार मरकाम,मनमोहन मरकाम,पुरुषोत्तम,सहदेव मरकाम,सोनसाय मरकाम,पुरुषोत्तम नेताम,तिजुराम मरकाम,देवचरण सूर्यवंशी,सोहन मरकाम,फरसू राम नेताम,अमित कुमार,रोहित कुमार,आंँसुलाल मरकाम,दुलार मरकाम,आशीष कुमार सहित सैकडो़ की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version