खेत में बिछाए गए बिजली की तार की चपेट में आई महिला, मौत

Chhattisgarh Crimes

सक्ती।  जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेत में काम करने जा रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला का नाम रामकुंवर पटेल (42 वर्ष) था। उसका पैर खेत में टुल्लू पंप की सहायता से सिंचाई के लिए लगे बिजली के तार पर पड़ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि महिला रामकुंवर पटेल जब मेड़ के किनारे-किनारे जा रही थी, तो उसका पैर वहां बिछाए गए बिजली के तार पर पड़ गया। 11केवी विद्युत तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। जब तक लोग उसे बचाने आते, उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद टुल्लू पंप मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

21 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिरगहनी में करंट लगने से ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया था। क्रशर खदान में हाईवा चालक खिलावन सूर्यवंशी (25 वर्ष) 11केवी तार की चपेट में आ गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे बिलासपुर रेफर किया गया था। घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की थी। हाईवा ड्राइवर खिलावन सूर्यवंशी ग्राम पीसोद का रहने वाला था।

Exit mobile version