भालू के हमले से महिला सरपंच हुई गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh Crimes

गिधौरी । ग्राम पंचायत लिमतरी के सरपंच पार्वती साहू शुक्रवार की सुबह ग्राम नरधा मंडी के पास स्थित अपने खेत में धान मिंजाई कराने गई थी। जिसको खेत पर ही मादा भालू ने हमला कर दिया हमले में महिला सरपंच के मस्तक आंख गला एवं छाती को गंभीर रूप से चोट आया है । जिस को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया था जिसके बाद प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया गया वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़ ने पीड़ित को ₹2000 तत्काल सहायता राशि भी प्रदान किया ।

मिली जानकारी के अनुसार नरधा मंडी के पास खेत में भालू ने गड्ढा खोदकर अपने एक मासूम शावक को भी छोड़ दिया है। इसकी जानकारी जब वन विभाग की टीम को हुई तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सावक की देखरेख में भीड़ गया है साथ ही आसपास के लोगों को भालू से दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई है ।