गोबर से महिलाएं बना रही एक लाख दीए

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। इस बार दीपावली की रोशनी कुछ खास होने वाली है,क्योंकि घरों में जो दीपक जगमगाएंगे वो प्राकृतिक रूप से शुद्ध गोबर से बने दीए होंगे। नगर निगम बिलासपुर के चार गोठानों में स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर से बने एक लाख दीए तैयार कर रहीं है जो शहर के घरों में पहुंचकर घरों को रोशन करेंगे।

यहां से खरीदें-जोन कार्यालय सकरी,राजकिशोर नगर, सिरगिट्टी में संपर्क किया जा सकता है. गोबर से पेंट गोबर से बने पेंट का उपयोग सबसे पहले रायपुर नगर निगम के भवन की पुताई के लिए किया गया था.

नगर निगम की बिल्डिंग की आकर्षक पुताई के लिए 500 किलो पेंट का उपयोग किया गया. सरकारी भवनों के अलावा आम लोगों के बीच भी इस पेंट की मांग बढ़ रही है. अंबिकापुर में 120 लीटर और कोरबा में 70 लीटर पेंट का उपयोग स्थानीय लोगों ने किया है. राजधानी रायपुर में भी बहुत से लोग इस पेंट से अपने घरों की पुताई कर चुके हैं.