रायपुर. बीरगांव के एक कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. हंगामा करने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. जिन्होंने बीच कार्यक्रम हंगामा किया. इतना ही नहीं युवकों पर सांसद से गालीगलौच और बत्तमिजी करने का भी आरोप है. मामले में आरोपियों पर एफआईआर की मांग को सांसद सुनील सोनी धरने पर बैठ गए.
बता दें कि बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए थे. उनके भाषण के दौरान अचानक NSUI कार्यकर्ता अंदर आये और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहां कई स्टूडेंट्स मौजूद थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और बाहर भेजा.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैनें अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा, न सुना की कोई सांसद छात्र, छात्राओं को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गालीगलौच करें. लेकिन ये दृश्य आज मैनें देखा. मुझे दुख है.