केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री को युवाओं ने लिखा पत्र

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। नगर में केन्द्रीय विद्यालय की नवीन स्थापना को लेकर बागबाहरा के युवाओ ने सांसद चुन्नीलाल साहू को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक मांगपत्र सौंपा है, साथ ही प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र की प्रति भी डाक द्वारा भेजा गया।

बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर चिन्तित पालक कोई अच्छा विकल्प नही होने के कारण स्थानीय स्कुलो में भर्ती करा कर अध्यापन करवा रहे हैं। अलावा इसके उच्चतर शिक्षा के अभाव में मेधावी छात्रों को जिला व संभाग के शिक्षा संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता है। अरिहन्त जैन, महेश हरपाल, अमरीश छाबडा, भाविक सार्वा, प्रतीक चन्द्राकर,शुभम जगवानी ,प्रियम साहु, योगेश साहु ने बताया कि युवाओ ने पत्र लिख कर निवेदन किया है कि नगर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु भरसक प्रयास करें ताकि क्षेत्र के बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर पालक चिन्तामुक्त हो जाएं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय विद्यालय जो कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न पर चलता है के खुलने से क्षेत्र के बच्चों की उच्च शिक्षा का नया मार्ग प्रशस्त होगा और कर्मचारियों के बच्चों के अलावा किसान और निर्धन परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।