रसेला में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता से जुड़े व्यक्तियों को ग्राम्य स्तर से राज्य स्तर तक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत वर्ष प्रारंभ हुए छत्तीसगढिया ओलंपिक के सफलता के पश्चात इस वर्ष भी हरेली तिहार के दिन से इस नये सत्र का आगाज नये ऊर्जा व नये लक्ष्यों के साथ हुआ है।

Chhattisgarh Crimes

इसी क्रम में ग्राम स्तर पर प्रथम चरण का प्रतियोगिता संपन्न हो चुका है जिसके साथ ही जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन वर्तमान में चल रहा है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत रसेला के हाईस्कूल मैदान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजित किया गया है ।

Chhattisgarh Crimes

यह कार्यक्रम 9 पंचायतों के राजिव युवा मितान क्लब व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से प्रारंभ हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत रसेला , रूवाड़़, मुड़़हीपानी, कोठीगांव, पंडरीपानी गोड़, भरवामुड़ा, कुडेडा़दादर, मेढ़कीड़बरी, दादरगांव आदि पंचायत शामिल हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ से हुआ जिसे रसेला के सरपंच बिगेंद्र ठाकुर ने भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप ठाकुर व कुडे़डादादर के सरपंच कामिनी ध्रुव के सहयोग से प्रतिभागियों को तिलक लगा,फिता काट कर गति प्रदान किया। अंचल में पारंपरिक खेलों के आयोजन में भाग लेने व देखने हेतु बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें जहां प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण गेंड़ी दैड़़ , पितुल,फुगड़ी,बंटी व भंवरा, गुल्ली डंडा, कबड्डी,खो-खो रस्साकसी जैसे पारंपरिक खेल रहें जो अब बिरले ही दिखाई देतें हैं।

इस अवसर वसर पर जोन के सभी युवा मितान क्लब अध्यक्ष राघवेन्द्र यादव रसेला, यशवंत ध्रुव मुढ़ीपानी, पुकेश कुमार कुड़ेडादादर, विजय कृष्ण नागेश्वर रूवाड़़, राजू सेन मेढ़कीड़बरी, श्रवण ठाकुर कोठीगांव, भावेश पंडरीपानी, खेमसिंह दादरगांव, कुलदीप नेताम भरूवामुड़ा व कयाराम एसडीओ, सुशील वर्मा संकुल समन्वयक, पुरूषोत्तम ध्रुवा वनरक्षक, संजीव कुमार निषाद, व शिक्षक समेत अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।