CRPF में पदस्थ ASI से 1 लाख 18 हजार रुपए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में ओटीपी नंबर पूछकर सीआरपीएफ जवान के खाते से 1 लाख 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कैम्प जीवन विहार तेलीबांधा निवासी संजीव कुमार मिश्रा 39 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी भोपाल मध्यप्रदेश का निवासी है। वर्तमान में सीआरपीएफ कैम्प जीवन विहार में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।

पीड़ित के पास इंडसण्ड बैंक का क्रेडिट कार्ड नंबर 5244805222657006 है। 12 दिसंबर 2020 को मोबाइल नंबर 9832744178 के धारक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के मोबाइल नंबर में काल आया।

काल कर एक एनीडेस्क एप डाउनलोड करने बोला गया, जिसे डाउनलोड करने पर ओटीपी आया जिसे मोबाइल नंबर 9832744178 के धारक को पीड़ित ने बता दिया। उसके बाद पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 84900, 2040, 13990, 2040, 5025, 397.80, 10050 करके कुल 1,18,442.80 रुपए पार हो गया। इसकी जानकारी मोबाइल में मैसेज के माध्यम से मिलने पर पीड़ित ने मंगलवार को घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे ​की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version