छग में शुक्रवार को मिले कोराना के 11 हजार 447 नए केस, 63 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोराना से तबाही जारी है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 11 हजार 447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 63 लोगों की संक्रमण से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 2 हजार 305 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

रायपुर में सबसे अधिक कोरोना से मौत

रायपुर में 28 मरीजों की मौत हुई है. बिलासपुर में 3, दुर्ग में 14, गरियाबंद में 2, जांजगीर में 1, जशपुर में 2, धमतरी में 2, राजनांदगांव में 4 कोरोना मरीजों समेत प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई है.

रायपुर जिले में अकेले 2622 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1786, राजनांदगांव में 1149, बिलासपुर में 687, महासमुंद में 548, बलौदाबाजार में 619, बालोद में 337, बेमेतरा में 336, कवर्धा में 377, धमतरी में 397, गरियाबंद में 191, रायगढ़ में 262, कोरबा में 523, जांजगीर में 261, सरगुजा में 202, मुंगेली में 152 मरीज समेत प्रदेश में 11 हजार 447 मरीज मिले हैं.

76 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 37 हजार 156 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 654 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हजार 868 है. प्रदेश में आज 46 हजार 711 लोगों का सैंपल लिया गया है.