मॉर्निंग वॉक पर परिजनों के साथ निकली 12 वर्षीय बच्ची की करेंट से मौत

नया रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क गार्डन में टहलते वक्त हुई हादसे का शिकार, ग्रामीण अब कर रहे मुआवजे की मांग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में आज सुबह बड़े हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। 12 वर्षीय छात्रा सुबह अपने परिजनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गार्डन पहुंची थी। इस दौरान करेंट की चपेट में आ गई। घटना में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़त छात्रा के परिजन और ग्रामीण दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

घटना राखी थाना छेत्र के नया रायपुर सेक्टर 24 स्थित सेंट्रल पार्क की है। 12 वर्षीय कुमारी मोना पाल मृतिका छात्रा झांझ गांव की निवासी थी। आज सुबह नाबालिग बच्ची अपने परिजनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गार्डन पहुंची थी। इस दौरान झूले के बगल में लगी रेलिंग को छात्रा ने टच किया और करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, रेलिंग में करेंट था जिसकी चपेट में नाबालिग छात्रा चपेट में आ गई।

इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने गार्डन का मेंटेनेंस नहीं होने और ठेकेदार पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मृतक ठेकेदार पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गार्डन के पास पहुंचे हुए है।