छत्तीसगढ़ में आज मिले 13628 कोरोना केस, 208 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को 13 हजार 628 केस सामने आए हैं. जबकि 208 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 13 हजार 39 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 6 लाख 88 हजार 918 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 9 हजार 950 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 31 हजार 41 है. जबकि आज 61 हजार 939 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

रायगढ़ में आज सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 1238 नए केस आये है, जबकि जांजगीर में 1144 नये केस मिले हैं। रायपुर में 818, दुर्ग में 443, बिलासपुर में 605, सरगुजा में 542 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में 40, बिलासपुर में 30, जांजगीर में 20, कोरबा में 15, रायगढ़ में 14 मौत हुई है।

Chhattisgarh Crimes