राजधानी रायपुर में आज से 18 केंद्रों पर 18+ लोगों को लगेगा टीका, वैक्सीन के लिए सुबह 5 बजे से ही भीड़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ही रायपुर में भी सोमवार सुबह से गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, फिर भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आ रही है. कुछ लोग ऐसे हैं जो सुबह 5 बजे से केंद्र के बाहर मौजूद हैं और कुछ ऐसे हैं जो कल से ही वैक्सीन लगाने के इंतजार में थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया. उन्होंने आज फिर लाइन लगाया और वैक्सीन लगवाने का इंतजार करते नजह आए.

बता दें कि रायपुर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्रों की संख्या 8 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है. राजधानी के मारुति मंगलम गुढियारी, शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर, डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम,सामुदायिक भवन कबीरनगर, शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना में टीकाकरण किया जा रहा है.

वहीं बिरगांव के अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला व शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सरोरा में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. जिले में दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा धरसींवा,सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 18, तिल्दा, भारत देवांगन शा.उ.मा. विद्यालय खरोरा, शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय, अभनपुर, शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा और बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.