गोलबाजार में महिला से हुए उठाईगिरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना गोलबाजार में हुये महिला से उठाईगिरी का खुलासा मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया प्रेमलता अग्रवाल पति आनंद अग्रवाल ने थाना गोलाबाजार में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह देवेंद्र नगर सी -19 सेक्टर 4 थाना देवेंद्र नगर कि रहने वाली है। दिनांक 25.01.2021 करीब 11.00 बजे अपने पति के साथ सब्जी मार्केट शास्त्री बाजार 11.00 बजे गई थी।

प्रार्थिया के पति ने उसे मार्केट में छोड़ कर चले गये। कुछ देर बाद फुल दुकान के पास एक लड़का जो सावला लगभग 20 वर्ष का था जो उसके पास आकर बोला वह कई दिनो से भूखा है और उसका मालिक काम से निकाल दिया। उसी समय एक गोरा रंग का लडका आया जो सफेद रंग का शर्ट पहना था वह आया और पास खडे लड़का को बोला तुम्हारे थैले में क्या है। तब वह लड़का बोला मैं नहीं जानता और दुकान से चोरी कर उठा लाया हूं। तब सफेद शर्ट वाला लड़का ने थैला से नीला कपड़ा में रखे रुपए का गड्डी जैसा बंधा हुआ को निकाला और गड्डी के कपडे को फाड़ा जिसमे उपर में 500 के नोट की गड्डी जैसे दिखा और उसने मुझे बताया की गड्डी मे 6 लाख रू है। तब प्रार्थिया बोली की यह नकली हो सकता हैं, चलो फुल वाले के पास दिखाओ, तब उसने फूल वाले के पास 500 के नोट को गड्डी से निकालने जैसे करते हुये 500 रू का नोट निकाला और उसका चिल्हर करा लिया ।

फूल वाले ने 500 रू का चिल्हर दिया और उसने अपने पास रखा तब सफेद शर्ट वाला लड़का बोला यह भूखा है कहीं पर फस जायेगा उसे खाना खिला दो और उसी ने लड़के को 50/- दिया और साथ साथ प्रार्थिया से कहा, कहां पर खाना की दुकान है, तो प्रार्थिया ने उसे नैवेध्य मिष्ठान दुकान को दिखाई जब प्रार्थिया बाहर तरफ साथ में आने लगी तब उसने बांया हाथ को पकड़ा जिससे कुछ सुझ-बुझ नहीं आई। प्रार्थिया उन दोनों लड़के के साथ पिछे पिछे मोतीबाग चौक के पास गुप्ता काम्प्लेक्स से डीकेएस जाने वाली रोड के पास तक गई वहां पर प्रार्थिया के पहने हुये जेवरात सोने की चेन, दो अगुंठी, और दोनों हाथ की चुड़ी जिसमे हिरा जड़ा हुआ था, लगभग वजनी 6.5 तोला किमती 5 लाख रू एवं उसके पास रखे नगदी रकम 500-500 के चार नोट, 20 रू की एक गड्डी कुल 2000/- एवं 100-100 के 10 नोट कुल 1000 रू जुमला किमती 5,05000/- रू को धोखाधड़ी कर ले गये तथा अपने पास रखे कागज का गड्डी को नोट बता कर देकर चले गये। घटना के पश्चात प्रार्थिया को कुछ ठीक नहीं लगने पर आसपास के लोगों से उनका पुछताछ की कोई पता नहीं चला जिस पर थाना गोलबाजार में अपराध क्र. 08/2021 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/सायबर सेल अभिषेक माहेश्वरी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर सायबर सेल एवं थाना गोलाबाजार की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया।

आरोपी की पतासाजी हेतु आस पास आने जाने के सभी रास्तों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर तकनीकि विश्लेषण किया गया। इसी दौरान टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा दिल्ली में कैम्प करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे, जिस पर लोकेशन के आधार पर आरोपियों का सोम बाजार, राडार पार्क, थाना निहाल विहार, बाहरी जिला दिल्ली के पास होना पाया गया। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर गोपाल सोलंकी उर्फ कुणाल बार – बार अपना बयान बदल रहा था एवं किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका और अपने साथी राहुल परमार के साथ उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से दो नग मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है एवं उनके विरूद्ध उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1.गोपाल सोलंकी पिता बीरसिंग उम्र 23 साल पता- निलोठी मोड़, राडार पारा के पास थाना निहाल विहार नई दिल्ली
2. राहुल परमार पिता किशन परमार उम्र- 22 साल पता- मायापुरी फेस-3 गुरूद्वारा के पास झुग्गी थाना मायापुरी नई दिल्ली