रिटायर्ड एसबीआई मुख्य प्रबंधक को पेंशन भुगतान करने का लालच देकर 2 लाख 58 हजार की धोखाधड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में रिटायर्ड एसबीआई के मुख्य प्रबंधक से पेंशन की राशि भुगतान करने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी निवासी ज्ञान सिंह साहू को 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच अज्ञात मोबाइल धारकों ने फोन कर उनकी पेंशन का भुगतान करने की बात कहते हुए जालसाजी कर कुल 2,58,398 रुपए ऐंठ लिए। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय,नई दिल्ली के अधिकारी-कर्मचारी बताया था व 13 लाख रुपए बतौर पेंशन भेजने की बात कही थी।

जिसके बाद फाइल ट्रांसफर, नोटशीट तैयार करने सहित विभिन्न तरीकों से ज्ञान सिंह से पैसे मांगे गए जहां ज्ञान सिंह ने एनईएफटी के माध्यम से ढाई लाख रुपयों से अधिक राशि आरोपियों के बैंक खातों में ट्रासंफर किये। गुढ़ियारी थाना पुलिस ने उक्त मामले में 3 अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।