OLX पर 12 हजार का ईयरफोन बेचने के चक्कर में 2 लाख गवां बैठा युवक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के अमन अग्रवाल नाम के एक युवक को ठगी का शिकार होना पड़ गया। इस्तेमाल की हुई चीजों को बेचने के डिजिटल प्लेटफॉर्म OLX पर इनकी भेंट एक ठग से हो गई। इसके बाद क्या था, ठग के जाल में जनाब फंस गए और इनके पेटीएम से शातिर ने 2 लाख से भी ज्यादा रकम उड़ा ली। अब मामले में अमन की शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले पर FIR की है। किसने इस घटना को अंजाम दिया ये साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने अमन से ठगी करने वाले के नंबर्स की डीटेल लेकर जांच शुरू कर दी है।

अमन पेशे से ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करते हैं। ठग ने अपने मोबाइल नंबर 8099127496 और 9127531460 से इन्हें संपर्क किया। अमन ने OLX पर अपने ईयर फोन को 12 हजार रुपये में बेचने के लिये एक एड पोस्ट किया था। ठग ने इन्हें कॉल कर कहा कि- मैं आर्मी में हूं, आपका ईयर फोन खरीदने के लिये मेरे दोस्त का काल आयेगा जो ऑनलाइन पेमेंट करेगा। 17 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे ठग ने इन्हें वॉट्सऐप पर पेटीएम का एक क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने को कहा।

स्कैन किया कोड और हो गया अकाउंट हैक

इसे स्कैन करने पर अमन के एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक के खाते से लगातार 2 लाख 91 हजार 88 रूपए पांच किश्तों में कट गए। 18 अक्टूबर को अमन ने ठग को कॉल किया तो उसने प्रोसेसिंग और खाते में कुछ डिजिटल दिक्कतों का बहाना कर दिया। कहने लगा कि और रुपए भेजेगा तो उसकी रकम लौटा दी जाएगी। अमन ने इंकार कर दिया। दूसरी तरफ से भी फोन कट हो गया। पिछले दो -चार दिनों से अमन ने ठगों के नंबर्स से उनका पता लगाने की कोशिश की। इस आस में था कि रुपए शायद वापस मिल जाएं मगर रकम नहीं लौटाए जाने पर उसने पुलिस से शिकायत की है।