सिनेमा हाल में हंगामा करने वाले 3 शराबी गिरफ़्तार, नशे में कर रहे थे महिलाओं से बत्तमीजी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शराब के नशे में पीवीआर में घुसकर महिलाओं से बत्तमीजी और हूटिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई कर पीवीआर को नोटिस थमाया गया है।

दरअसल बीती रात तेलीबांधा मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में रात साढ़े 10 बजे सुर्यवंशी फिल्म का लास्ट शो चल रहा था। शो में काफी भीड़ भी थी। इस बीच शराब पीकर तीन युवक प्रणाम वर्मा 21 वर्ष निवासी आरंग, मयंक चंद्राकार 32 वर्ष दुर्ग और पिंटू सिन्हा 26 वर्ष अमलेश्वर भी पहुंचे। शो के दौरान तीनों हूटिंग करते हुए महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने लगे। आरोपियों की इस हरकत से परेशान होकर कुछ महिलाएं शो बीच मे ही छोड़कर चली गई। वहीं इस घटना की जैसे ही शिकायत तेलीबांधा पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच कर तीनों युवकों को पकड़ा गया। तीनों ने पुलिस के सामने माफी मांग कर मामले को यहीं रफा दफा कर दिया। इधर पुलिस के जाते ही तीनों फिर से हूटिंग करने लगे। पुलिस को दोबारा शिकायत मिलने के बाद तीनों युवकों को थाने लेकर आई और सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।

वहीं इस मामले में तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि, तीनों आरोपी काफी शराब पीये हुए थे। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही पीवीआर को भी नोटिस देकर, बीना जांच के शराबी युवकों को अंदर प्रवेश देने से मना करने की समझाईस भी दी गई है।