महासमुंद में चारे की बोरियों से निकली 30 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 504 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में राजस्थान और एमपी के दो तस्करों को पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस ने 30 लाख रुपयों की शराब बरामद की है। तस्करों का ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।

महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने दावा किया है कि यह जिले में शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इस तस्करी को नाकाम करने में पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने बताया कि तुमगांव थाने और सायबर सेल की टीम को महासमुंद में शराब के बड़ी डीलिंग की जानकारी मिली थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को राजस्थान के नंबर वाला एक ट्रक मिला। पुलिस ने इसे रोका इसमें देवी सिंह और मोहन लाल नाम के दो शख्स बैठे मिले। ट्रक की तलाशी लेने पर चारे की बोरियों के नीचे शराब मिली। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह शराब मध्य प्रदेश से महासमुंद जिले के बसना, सरायपाली क्षेत्र में खपाने के लिए लाई गई थी। अब पुलिस उनका भी पता लगा रही है जो लोग इस शराब को खरीदने वाले थे। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच जारी है।