25 लाख रुपए के गांजा के साथ, 4 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। उड़ीसा से गांजे की तस्करी की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अटल आवास घुघरी रोड में चार व्यक्ति गांजा को पिकअप वाहन से क्वार्टर नम्बर 31 में डम्प कर रहे हैं।

सूचना के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं प्राप्त निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ जाकर मौके पर रेड कार्यवाही की गई। रेड के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 04 जेडी 8833 से रूम नम्बर 10 में रखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांजा की अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने के लिए उड़ीसा राज्य से लाकर कवर्धा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में थे।

पुलिस ने सुमित तिवारी पिता दिनेश तिवारी 2. साकिर खान पिता मोहम्मद शकील खान 3. साजिद खान उर्फ बबला पिता मुन्ना खान और साहिद खान उर्फ बंटी पिता मुन्ना खान को पकड़ा है।

इसके साथ पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 04 जेडी 8833 से एक क्विंटल आठ किलोग्राम (1.8 क्विंटल) एवं मकान से एक क्विंटल बैयालिस किलोग्राम (1.42 क्विंटल) कुल वजनी दो क्विंटल पचास किलो (2.50 क्विंटल) कुल कीमत 25 लाख रुपए को जब्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप वाहन कुल कीमती तीन लाख रुपए को जब्त किया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।