51 हजार नकदी, 5 नग बाइक सहित 5 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को क्राइम मीटिंग में जुआ वह सट्टा आदि पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर समस्त थाना चौकी प्रभारी द्वारा इस प्रकार के अवैध कार्यो में लगे लोगों पर सतत निगरानी की जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.3.21 को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना बसना अंतर्गत ग्राम तोषगाव के जंगल में कुछ लोग खुडखुड़िया नामक जुआ में में रुपए लगाकर हार जीत खेल रहे जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बसना व साइबर सेल की टीम को उक्त जुए पर सटीक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा साइबर सेल व थाना बसना की टीम द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर के ग्राम तोषगांव के चिन्हित जगह जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था।

उक्त जगह को घेराबंदी कर 05 जुआड़ियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया जिन जुआड़ियों को थाना बसना व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तोषगाओ थाना बसना एरिया में घेराबंदी करके जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जो क्रमश: (1)गिरजा शंकर पिता महेश राम स्वर्णकार 40 साल सा सिंघनपुर, (2)नरेंद ड़ड़सेना पिता हरि शंकर 48 साल सा तोषगाव, (3)संत लाल पिता रामनाथ 50 साल सिंघनपुर,(4) सुदामा प्रधान पिता आदिकांत प्रधान 43 साल तोष गांव,(5) विजय सोनी पिता नर्सिंग सोनी 28 साल निवासी सिंघनपुर से अस्पताल के पीछे तोषगांव मजिनसे पास एवमं फड़ से नगदी रकम 51300 रू नगद 05 नग विभिन्न कंपनी के मोटरसाइकिल 4 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल म गोटी और पट्टी. जप्त किया गया। खुडखुड़िया खेलने वाले गोटी और मैट जप्त कर थाना बसना में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी मेघा टेमभूकर साहू व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विकाश पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत प्रधान आर श्रवण दास, प्रकाश नंद, आरक्षक, योगेंद्र दुबे, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान संदीप भोई, व थाना बसना सउनि दुलार सिंह यादव, प्रधान आर राजेश सिकारवार,अवधराम गोयल, आर दिलीप टण्डन, सुरेश कुमार साहू, आशाराम नेताम आदि द्वारा की गई।