रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस के #MASKUPRAIPUR मुहिम का बुधवार को समापन हो गया. रायपुर को कोरोना मुक्ति करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई थी. पुलिस ने मास्कअप अभियान के तहत 7 दिनों 5 लाख 11 हजार जरूरतमंदों को मास्क बांटे गए हैं. समापन के दौरान एसएसपी अजय यादव ने जनसहयोग करने वाले 10 संगठन के 10 लोगों को सम्मानित किया.
एसएसपी अजय यादव ने कहा कि लॉकडाउन के खुलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी. जिसे देखते हुए हमने सोचा कि लोगों की गतिविधियों को रोकने से अच्छा उन्हें जागरूक किया जाए. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तीन चीजे मास्क, सैनेटाइजर और लोगों को शारीरिक दूरी बेहद जरूरी है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने #MASKUPRAIPUR के नाम से मुहिम चलाकर लोगों को मास्क वितरण किया.
एसएसपी ने आगे कहा कि #MASKUPRAIPUR मुहिम की शुरुआत 26 मई को गई थी. पिछले 7 दिनों में हमने करीब 5 लाख 11 हजार से अधिक मास्क जरूरतमंदों को बांटा है. मुहिम समापन के दिन आज जनसहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम जनसहयोग के माध्यम से और भी अच्छे कार्य करेंगे.