एक बाइक पर 5 सवार, पुलिस ने काटा 6800 रुपए का चालान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक वायरल वीडियो पर कार्रवाई की है. इस वायरल वीडियो में एक बाइक पर कुल 5 युवक सवार थे. इन युवकों का वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट में पोस्ट किया था. जिसके बाद बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने सभी युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इन युवकों का 6800 रुपए का चालान काटा है. ये वीडियो टाटीबंध इलाके का है. रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से भी दी है और ऐसे न गाड़ी चलाने की अपील भी की है.

 

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733ZOgslcLnuymtYIZ2N0et5HmHqSfRcqXA8010446

Exit mobile version